गीतिका/ग़ज़ल

गीतिका

छंद- रोला, मात्रा भार- 11, 13 (विषम चरण तुकांत 1 2, सम चरण का अंत 1 2, समांत- अना, अपदांत…..
“गीतिका”

खुले गगन आकाश, परिंदों सा तुम उड़ना
जब तक मिले प्रकाश, हौसला आगे बढ़ना
भूल न जाना तात, रात भी होती पथ पर
तक लेना औकात, तभी तुम ऊपर चढ़ना।।

सहज सुगम अंजान, विकल होती है सरिता
बैठे कहाँ विमान, तनिक इसको भी पढ़ना।।

रखना नियती शुद्ध, बुद्धि को बंद न करना
राहें हों अवरुद्ध, खोलकर उनसे लड़ना।

होना नहीं निराश, अनल का पुंज अनवरत
अपने पौरुष प्यास, घड़िला प्यार का गढ़ना।।

कभी न होगी हार, जीत जाएगी वसुधा
पर्वत है साकार, आवरण उसपर मढ़ना।।

गौतम तेरा स्नेह, मुग्ध जन जन को पहुँचे
रिमझिम बरसे मेंह, बादरी बूँद न नड़ना।।

महातम मिश्र गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ