लघुकथा

लघुकथा : बढ़िया स्टोरी

गाँव के एक रिपोर्टर ने न्यूसपेपर के एडिटर इन चीफ को फोन किया , “सर, एक बढ़िया स्टोरी है… जल संकट से जूझते गाँव की कुछ स्कूली लड़कियों ने पानी की हर बूँद के अधिकतम प्रयोग का एक बिल्कुल अनूठा तरीका निकाला है. अगर इसे स्टोरी बनाएँगे तो … पानी की कमी से जूझते कई इलाक़ों को फ़ायदा होगा और वे जल संरक्षण को प्रेरित होंगे.”

उधर महोदय ने फोन उठाकर रख दिया था . वे किसी और  से बात कर रहे थे , “वालिया !  इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आजकल उस टीनेजर लड़की की हॉट तस्वीरे और वीडियो काफ़ी वायरल हैं .अगले वीक की स्टोरी उस पर बनाना हैं. अभी से जुट जाओ.”

” कौन सी  लड़की, सर ?” वालिया ने पूछा .

” वहीं जो इस कंट्री के एक सुपर स्टार की नातिन हैं… जो कहीं विदेश में पढ़ रही हैं.”

“समझ गया सर.”

गाँव का रिपोर्टर ….हेलो ..हेलो …करता जा रहा था. लैंड लाइन फ़ोन का रिसीवर पेपर वेट की तरह पड़ा था.

— गौतम कुमार सागर

गौतम कुमार सागर

सीनियर मैनेजर (बैंक ऑफ बड़ौदा ) लेखन कार्य :- विगत बीस वर्षों से हिन्दी साहित्य में लेखन. दो एकल काव्य संग्रह प्रकाशित . तीन साझा संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित . विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित . अखिल भारतीय स्तर पर " निबंध , कहानी एवं आलेख लेखन " में पुरस्कृत. संपर्क :- 102 , अक्षर पैराडाईज़् नारायणवाडी रेस्तूरेंट के बगल में अटलादरा वडोदरा (गुजरात) मो. 7574820085