शिशुगीत
1. मुखौटे
बंदर, भालू और सियार
पुलिस, सिपाही, चौकीदार
जो चाहें बन जाएँ आप
पहन मुखौटे तो लें यार
2. चश्मा
मेले में से चश्मा लाया
आँखों पर जब आज चढ़ाया
वाह-वाह सबने ही बोला
लाल फ्रेम मुखड़े पर भाया
3. सैनिक
सैनिक सबकी रक्षा करते
नहीं किसी से हैं वे डरते
देश हमारा उनके दम पर
नमन उन्हें हम सब हैं करते
4. पुलिस
सायरन जब-जब पुलिस बजाती
चोरों की टोली घबराती
इधर-उधर वे भागे फिरते
पकड़ उन्हें लेकिन ले जाती
5. चौकीदार
दरवाजे पर चौकीदार
पल-पल रहता वो तैयार
घुसे न कोई ऐरा-गैरा
बस मालिक का हो अधिकार