राजकुमारी
घर की रौनक को दोनों बच्चों ने अपनी खिलखिलाहट से चार चाँद लगा दिये थे पर नन्हीं सी रिया के जन्म लेने से लेकर थोड़ी बडी़ होने तक कुछ लोगों को खटकती भी थी “माँ देखो ना दादी भईया को ही प्यार करती है सबसे बढिया चीज उसे ही क्यों मिलती है हर बार?”नन्हीं सी रिया दादी के व्यवहार से क्षुब्ध हो गई।
“नहीं बेटा ऐसा नहीं है दादी आपको भी इतना ही प्यार देगी बस दो ही बाद तो नवरात्री है फिर देखना दादी तुझे…”
“हाँ हाँ साल भर में कुछ ऐसे दिन ही मुझे मिलते है मुझे सब आँखों पर चढाये रखते है “रीया रूआंसी हो गई थी।
“हाँ बेटा माता चाहिए सबको अपने आंगन में,पर …,अरे तु रहने दे ना तु तो मेरी राजकुमारी है हमेशा ही तुम्हें प्यार करने के लिये किसी नवरात्री की मुझे जरूरत नहीं ।”रिया की हसरतों को पंख मिल गये थे “मैं मम्मी की राजकुमारी हूँ” सबको दौड़ दौड़ कर बता रही थी। अल्पना हर्ष
बढ़िया लघुकथा !