समाचार

इंडियन लॉईन के अॉडीशन सम्पन्न

आगरा | के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन – मारुति स्टेट, बोदला रोड, आगरा में मंगलवार को हिंदी फीचर फिल्म – INDIAN LION के अॉडीशन जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर मोहन चौधरी जी व डायरेक्टर रोनक सोलंकी जी एवं अन्य फिल्म जगत से जुड़ी हस्तिओं के माध्यम से सम्पन्न हुए | इस अॉडीशन कार्यक्रम में देशभर से आये करीब 60 कलाकारों ने भाग लिया, सभी ने अपनी – अपनी कला का प्रदर्शन किया |

फिल्म के लिए चयन हुए कुछ कलाकार इस प्रकार हैं – डिगम्बर चौधरी, मनोज चौधरी, प्रवीन शर्मा, भरत पांडे, सूरजभान गुर्जर, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, तरूण, जतिन शर्मा, अनन्या चाहर, अंकुर सारस्वत, एंगल, हिमांशु सक्सेना, मोनिका चाहर, मनोज शर्मा आदि |
फिल्म के डायरेक्टर रोनक सोलंकी जी ने बताया कि यह फिल्म राष्ट्रीयस्तर की है, इसमें मुख्यभूमिका में बॉलीवुड के पॉच से आठ तक कलाकार रहेंगे | बाकी पात्रों को आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ, कानपुर, दिल्ली आदि से लिया गया है ताकि आसपास की छुपी हुईं प्रतिभाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिल सके |

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग दिवाली बाद शुरू हो जायेगी, सारी तैयारियॉ पूर्ण हो चुकी हैं और आगरा, मथुरा,, दिल्ली, मुंबई, गोवा की कुछ चुनिन्दा लोकेशन्स पर की जायेगी |

जब निर्देशक महोदय से कहानी के सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने बताया कि – फिल्म की कहानी राष्ट्र प्रेम की भावना से भरी हुई है, जैसाकि फिल्म का नाम ही है ” भारतीय शेर ” | डी. पी. सिंह जी ने कहानी को कुछ इस तरह से लिखा है कि फिल्म के माध्यम से हम अपने भारतीय समाज में फैली बुराईयों जैसे – जुआ, शराब, अवैध तस्करी, आतंकी व नक्सली समस्या, वलात्कार, खून – खराबा, लूट – खसौट, छैडखानी, भ्रष्टाचार आदि को खत्म करने का संदेश देने की कोशिश करेंगे |

अन्त में उन्होंने बताया कि प्रेम – रोमांस और एक्शन से भरपूर यह फिल्म कई क्षेत्रीय कलाकारों को एक विशेष पहचान दिलायेगी…|

प्रस्तुति :- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111