मुश्किलें लाख सही
डगर कठिन ही सही
आसान भले ना हो चलना
लेकिन
चलना पडेगा ही
दर्द भी होगा, ज़ख्म मिलेगें
समय समय पर तानों के बाण चलेगे
आसान भले ना हो सहना
लेकिन
चलना पडेगा ही
चित भी उनकी, पट भी उनकी
जीवन जीने की आशा उनकी
आसान भले ना हो रहना
लेकिन
चलना पडेगा ही
बचने की कोई उम्मीद नहीं
थकने की कोई रीत नहीं
आसान भले ना हो रुकना
लेकिन
चलना पडेगा ही
मझधार में भले ही नाव हो
साहिल की कोई उम्मीद ना हो
आसान भले ना हो तरना
लेकिन
चलना पडेगा ही !
— जयति जैन (नूतन)