नई राहें तलाशकर अपनी मंजिल पर पहुंची महिलाओं का हुआ सम्मान : वर्षा वार्ष्णेय पुनः सम्मानित

जय विजय की रचनाकार वर्षा वार्ष्णेय भी साहित्य साधना के लिए सम्मानित होनेवाली महिलाओं में शामिल थी. उनको डॉ चन्द्रकला माथुर (सीनियर प्रोफेसर, एस एम् एस मेडिकल कालेज) तथा सुमन शर्मा (अध्यक्ष, महिला आयोग, राजस्थान) के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया. आयोजन के अध्यक्ष डॉ नीरज माथुर रहे ।