कविता

आरक्षण

सिंहों की खातिर पिंजड़े है ,श्वानों को सिंहासन मिलता ।
मिल रहे कैक्टस को गमले, कीचड़ के बीच कमल खिलता ।
होते अयोग्य हर दिन पदस्थ ,मेधावी भटक रहे दर दर ।
यह कैसी उल्टी गंगा है, यह कैसा है अंधेर नगर ।
हो रहा पलायन प्रतिभा का,है अपमानित हो रहा ज्ञान ।
हत्या करता है प्रतिभा की ,आखिर ये कैसा है विधान ?
जो पिछड़े है वो नही जान पाये कि क्या है आरक्षण ।
कुछ जातिनाम वाले मानव ,कर रहे पीढ़ियो से भक्षण ।
उनके बच्चे कोटा लेते,जो नीली बत्ती में चलते ।
बन गये विधायक कोटे से ,फिर कोटे से चुनाव लड़ते।
जो रोज दिहाड़ी करते हैं, या ईंटा गारा करते हैं ।
उन बेचारो के बच्चे भी फिर उसी राह पग धरते हैं ।
वो कब आरक्षित होते हैं, वो कब उन्नति कर पाते हैं?
बन कर गरीब पैदा होते ,रह कर गरीब मर जाते हैं ।
कुछ मठाधीश पीढ़ी दर पीढ़ी इनका हिस्सा खाते हैं।
जो दलित पीर तक न जानें,वो खुद को दलित बताते हैं ।
इस अंधनीति में आखिर कब तक बंदर रोटी बाँटेगे ?
खायेंगे कब तक शेर घास औ गधे पंजीरी काटेंगे ?
कब तक आरक्षण गाँवों के पिछड़े दलितों तक जायेगा ?
या फिर मजदूर दलित ,पीढ़ी दर पीढ़ी दलित कहायेगा ?
यह प्रतिभा के हत्या करने की क्रूर रीति अब बंद करो!
परिवर्तन कोई करो इसमें,या अंधनीति यह बंद करो !
आरक्षण के इन मठाधीश लोगों का पोषण बंद करों !
प्रतिभा का और गरीबी का ,रोको यह शोषण, बंद करो!
मानसिक पंगुओं की सेना हर रोज बनाना बंद करो ।
बाजों के बाँध चोंच पंजे, चिड़ियों से लड़ाना बंद करों ।

© डा. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

*डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

नाम : डॉ दिवाकर दत्त त्रिपाठी आत्मज : श्रीमती पूनम देवी तथा श्री सन्तोषी . लाल त्रिपाठी जन्मतिथि : १६ जनवरी १९९१ जन्म स्थान: हेमनापुर मरवट, बहराइच ,उ.प्र. शिक्षा: एम.बी.बी.एस. एम.एस.सर्जरी संप्रति:-वरिष्ठ आवासीय चिकित्सक, जनरल सर्जरी विभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ,फतेहपुर (उ.प्र.) पता. : रूम नं. 33 (द्वितीय तल न्यू मैरिड छात्रावास, हैलट हास्पिटल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर (उ.प्र.) प्रकाशित पुस्तक - तन्हाई (रुबाई संग्रह) उपाधियाँ एवं सम्मान - १- साहित्य भूषण (साहित्यिक सांस्कृतिक कला संगम अकादमी ,परियावाँ, प्रतापगढ़ ,उ. प्र.द्वारा ,) २- शब्द श्री (शिव संकल्प साहित्य परिषद ,होशंगाबाद ,म.प्र. द्वारा) ३- श्री गुगनराम सिहाग स्मृति साहित्य सम्मान, भिवानी ,हरियाणा द्वारा ४-अगीत युवा स्वर सम्मान २०१४ अ.भा. अगीत परिषद ,लखनऊ द्वारा ५-' पंडित राम नारायण त्रिपाठी पर्यटक स्मृति नवोदित साहित्यकार सम्मान २०१५, अ.भा.नवोदित साहित्यकार परिषद ,लखनऊ ,द्वारा ६-'साहित्य भूषण' सम्मान साहित्य रंगोली पत्रिका लखीमपुर खीरी द्वारा । ७- 'साहित्य गौरव सम्मान' श्रीमती पुष्पा देवी स्मृति सम्मान समिति बरेली द्वारा । ८-'श्री तुलसी सम्मान 2017' सनातन धर्म परिषद एवं तुलसी शोध संस्थान,मानस नगर लखनऊ द्वारा ' ९- 'जय विजय रचनाकार सम्मान 2019'(गीत विधा) जय विजय पत्रिका (आगरा) द्वारा १०-'उत्तर प्रदेश काव्य श्री सम्मान' विश्व हिंदी रचनाकार