कविता

मुझे मेरा बचपन लौटा दो

दिलो में बसे बचपन के यार लौटा दो

माँ का प्यार पिता का दुलार लौटा दो

बाल्यकाल  की वो  मस्ती   लौटा दो

हे भगवान मुझे मेरा बचपन लौटा दो

 

तनाव के दौर में मन की शांति  लौटा दो

चंदा मांमाँ की कहानी फिर से सुना दो

दादा दादी के एक बार दर्शन करा दो

हे भगवान मुझे मेरा बचपन लौटा दो

 

गुरु शिष्यों का अनमोल रिश्ता लौटा दो

बाल दिवस की वो प्यारी  यादे  लौटा दो

वरदान के रूप में ही सही बस एक बार

हे भगवान मुझे मेरा बचपन लौटा दो

 

गर्मी की छुट्टियों का वो आनंद लौटा दो

धूल मिटटी में खेलने की आजादी लौटा दो

गांव के खेतो में घूमने का वो पल  लौटा दो

खजाने के रूप में ही सही बस एक बार

हे भगवान मुझे मेरा बचपन लौटा दो

फूल सिंह कुम्पावत

जन्म तिथि- 14 जुलाई, 1985 ई. शिक्षा- बी. एस.सी. (रसायन विज्ञानं), पर्यावरण और सतत विकास में पी.जी डिप्लोमा ,जलग्रहण प्रबंधन में डिप्लोमा , एल. एल. बी (M.D.S.U) सम्प्रति- रसायनज्ञ Chemist पावरप्लांट (श्रीसीमेंट ब्यावर) स्थायी पता- गांव / पोस्ट - इटंदरा , तहसील - रानी , जिला - पाली (राज.) 306115 वर्तमान पता- 29,राधाकृष्ण कॉलोनी, सेंदरा रोड, होटल राजमहल के पास, ब्यावर 305901 ई-मेल :[email protected] संपर्क : 09460400552