कविता

कविता-तुम्हारे लिये ख़त

सुनो प्रिये कुछ खत लिख रही हूं जब आना तब
खुद ही पढ़ लेना हर रोज सिर्फ़ तुमको याद किया
रोज निहारा उस रात के चांद को
हूबहू तुमसा लग रहा था जैसे तुम दूर
हो हमसे वो भी वैसे ही मुस्कुरा रहा था।
निगाहों से दूर हो तुम भी वैसे ही
सुनो हर रात को सब सो जाते है
बस चुपके से तब हम भी रो लेते है
सुनो जब कोई खबर मिलती है तुम्हारी
हम भी चुपके से मुस्कुरा लेते हैं आईने के सामने
सुनो वो लाल बिंदी रोज लगाती हूं
वो लाल साड़ी जो पसन्द थी बहुत
उसको भी सहेज कर रखा है मैंने
वो जब हम गए थे शिमला शादी के बाद
वो वाली तस्वीर आज भी देख लेती हूँ
तुमने जब प्यार से गले लगाया था हमे
वो खुशबू प्यार की आज भी छुपा रखी है मैंने
मेरे हाथों को थामा था तुमने जब पहली बार
वो मोहब्बत का खास एहसास आज भी है मेरे पास
बस आ जाओ एक बार देख लो कि
तुम्हारे बिना कितना बुरा है हाल।।

उपासना पाण्डेय (आकांक्षा), हरदोई ( उ.प्र.)

उपासना पाण्डेय

पूर्ण नाम : आकांक्षा पाण्डेय साहित्यिक नाम ; उपासना पाण्डेय जन्मतिथि : 21दिसम्बर 1991 वर्तमान पता: ट्रांजिस्ट हॉस्टल के पीछे आजाद नगर हरदोई शहर : हरदोई जिला: हरदोई राज्य : उत्तर प्रदेश विधा: पद्य (श्रृंगार रस ,रचनाये) गद्य( लघुकथाएं, सामाजिक लेख, कहानियां) ब्लॉग-Upasnamerasafr.blogspot.in