समाचार

छविरत्न श्री सत्यनारायण गोयल स्मृति कवि सम्मेलन

छविरत्न श्री सत्यनारायण गोयल स्मृति कवि सम्मेलन का आयोजन आलोक सभा द्वारा विद्यारानी सभागार पंचकुइयां आगरा पर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीपप्रज्वलन कर विश्व विख्यात कवि बाबा सत्यनायण मौर्य व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय सोम ठाकुर ने किया, कार्यक्रम में आगरा शहर के 43 उदयीमान कवियों व कवित्रियों ने भाग लिया, इन कवियों की कविताओं ने निर्णायक मंडल को बहुत प्रभावित किया।
इस अवसर पर पधारे बाबा सत्यनारायण ने कहा कि आगरा के कवियो ने बहुत प्रभावित किया उन्होंने उदयीमान कवियों को बताया कि अकेले कविता के दम से ही आगे नहीं बढ़ा जा सकता कविता की प्रस्तुति, हिम्मत और समर्पण से ही आगे बढ़ा जा सकता है
सोम ठाकुर ने कहा कि सत्यनारायण जी की याद में इस प्रकार के आयोजन से नयी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
रामेन्द्र त्रिपाठी जी ने कहा
वक्त और किस्मत पर जो सवार होते है
उनके चाहने वाले एक नहीं हज़ार होते है
कार्यक्रम में डॉक्टर ज्योत्सना शर्मा, संजय गोयल, राजेश अग्रवाल , अशोक अग्रवाल, रवि धर, विजय गोयल धीरज गोयल राधा बल्लभ अग्रवाल, व्यास चतुर्वेदी आदि बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन सुशील सरित ने किया
कार्यक्रम में कवित्रि आन्शवना सक्ससेना, आराधना भास्कर और कवि राकेश निर्मल को पुरस्कृत किया गया