समाचार

प्रख्‍यात कवि-शायर डी एम मिश्र को दो सम्मानों से नवाजा गया

डी एम मिश्र को मिला यू पी प्रेस क्‍लब का प्रतिष्ठित सृजन सम्मान -2017 और उर्दू अदब का फिराक गोरखपुरी एवार्ड

इस हफ्ते में उन्हें दो सम्मानों से नवाजा गया। उन्हे‍ं 16 नवम्‍बर 17 को प्रेसक्ललब हजरतगंज लखनऊ में अति विशिष्ट सृजन सम्मान -2017 से नवाजा गया । सृजन सम्मान उन्हें प्रेस क्लब के सचिव जेपी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया । इस अवसर पर अनेक ख्यातलब्ध साहित्यकार , कवि , लेखक व प्रत्रकार उपस्थित थे ।

सृजन के संस्थापक व जाने –माने हास्य कवि सर्वेश अस्थाना, , वरिष्ठ गीतकार डॉ. सुरेश , भोलानाथ अधीर एवं मुकुल महान ने अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया । फिर चर्चित युवा कवि अभय सिंह निर्भीक के संयोजन एवं सौरभ शशि के सञ्चालन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया गया जिसमें सर्वेश अस्थाना , डॉ सुरेश , मुकुल महान, अशोक झंझटी , संध्या सिंह, साहिल लखनवी, संतोष सिंह, देवकीनन्दन मिश्र, सुभाष चन्द्र रसिया, अमन चांदपुरी, हरि फैज़ाबादी, अभय निर्भीक, अशोक अवस्‍थी , क्षितिज श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र जैसे कवियों ने काव्यपाठ किया। बाद में डॉ डी एम मिश्र की कविताओं और गजलों को काफी देर तक श्रोताओं नें सुना और सराहा

इससे पहले 11 नवंबर को मुस्तकीम इंटर कालेज ज्ञानीपुर की ओर से क्षत्रिय भवन सुलतानपुर के सभागार में कवि / गजलकार डॉ डी एम मिश्र को उनकी उर्दू अदब की खिदमत के सिले में परस्तामराने उर्दू की जानिब से मोहसिन –ए- अदब एवार्ड –फिराक गोरखपुरी एवार्ड – से सरफराज किया गया। यह एवार्ड प्रोफेसर डॉ वजहुल कमर के कर कमलों से दिलाया गया । इस अवसर पर डॉ अंजुम लखनवी की किताब शिकवा जवाबे शिकवा का विमोचन भी हुआ ।

कार्यक्रम के अंत में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी किया गया जिसमें दर्जनो कवियों / शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम पढें । जिनमें प्रमुख थे – डॉ अंजुम लखनवी . जयपुर से पधारे कवि मुकेश शुक्ल , , आलिमजाह सुलतानपुरी ,शायरा हाजरा नूर जरयाब,मुंशीरजा कादीपुरी ,इमरान सहबा फतेहपुरी ,शादाब अनवर फहूपुरी ,तारिक हाशिम , डा अरुण कुमार निषाद आदि। मुशायरे के आयोजक थे — आलिमजाह सुलतानपुरी । इस मौके पर बडी संख्या में श्रोता देर तक उपस्थित रहे ।

One thought on “प्रख्‍यात कवि-शायर डी एम मिश्र को दो सम्मानों से नवाजा गया

  • डॉ डी. एम. मिश्र

    आदरणीय संपादक महोदय

    आपका बहुत – बहुत आभार
    – कार्यक्रम में आप की कमी अखरी

Comments are closed.