कविता

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर किया देश का नाम रोशन

108 देशों की सुंदरियों की स्पर्धा में भारत की और से हरियाणा में जन्मी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का ख़िताब अपने नाम कर लिया | मानुषी भारत की ख़िताब पाने वाली छठी भारतीय है | स्पर्धा में सौंदर्यता के मापदंडों के अतिरिक्त जजों द्धारा पूछे गए सवालों के उत्तर में प्रेरणा स्त्रोत “माँ ‘ को बताया |महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेटियाँ भारत देश की और से विश्व में बेहतर प्रदर्शन कर जीत का ख़िताब हासिल कर रही है | मानुषी का मिस वर्ल्ड 2017 का ताज पहनना हम सब भारत वासियों के लिए गर्व की बात है | मानुषी को मिस वर्ल्ड 2017 ख़िताब जितने पर हार्दिक बधाई |
बेटियाँ =
माता -पिता के गुजर जाने से
घर को संभाल रही बेटियाँ ।
कांधा देकर/अग्निदाह करके
संस्कृति निभा रही बेटियाँ ।
बेटों के बिना बेटा बन के
लोगों को दिखला रही बेटियाँ ।
वेशभूषा से पहचान मुश्किल
कहते है की बेटे है या बेटियाँ ।
वाहन चलाने से डरती थी
हवाई- जहाज उड़ा रही बेटियाँ ।
प्राकृतिक आपदाओ के समय
लोगों की जाने बचा रही है बेटियाँ ।
देश की सीमा -प्रहरी बन के
दुश्मनों को दहाड़ रही है बेटियाँ ।
कुशल राजनीती बन कर ये
देश -प्रदेश को संभाल रही बेटियाँ ।
भ्रूण हत्या ,दहेज़ ,बलात्कार को
रोकने का बीड़ा उठा रही है बेटियाँ ।
देश विदेशो में प्रतिभागी बनकर
भारत का नाम रोशन कर रही बेटियां |
बेटी बचाओ का संकल्प लो सभी
दुनिया को ये संदेश दे रही है बेटियाँ ।

— संजय वर्मा “दॄष्टि’

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /[email protected] 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच