लाल बिहारी लाल “काब्य गौरव” सम्मान से सम्मानित
नई दिल्ली। पोर्टल न्यूज चैनल मोबाइल न्यूज 24 डाँट काँम (www.mobilenews24.com) द्वारा लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल को नव वर्ष पर आयोजित काव्य पाठ्य के लिए “काब्य-गौरव सम्मान” से चैनल के मुख्य संपादक सह निदेशक नीरज नरुका एंव वरिष्ठ साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा द्वारा सम्मानित किया गया। नव वर्ष के अवसर पर आयोजित इस काब्य पाठ में लाल विहारी लाल सहित गिरिराज शर्मा गिरीश तथा शिव प्रभाकर ओझा ने भी भाग लिया और उन्हें भी “काब्य-गौरव सम्मान” से वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार लाल बिहारी लाल तथा नीरज नरुका द्वारा सम्मानित किया गय़ा। इस कार्यक्रम का प्रसारण यू ट्यूब एवं मोबाइल न्यूज 24 डाँट काँम पर 31 दिसंबर 2017 को मध्य रात्रि में किया जायेग।
लाल बिहारी लाल को इससे पहले भी साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में दर्जनों पुरस्कार मिल चुके हैं। इनकी भओजपुरी कविता क्रांति विहार के दो विश्वविद्यालयों में वी.ए. तथा एम.ए. में पढ़ाई जा रही है। लाल अभी तक 6 पुस्तको का संपादन कर चुके हैं।औऱ इनकी रचनायें देश के विभिन्न पत्र –पत्रिकाओं में अवरत प्रकाशित होते रहती है।आशा है लाल नये साल पर भी अपनी लेखनी को अनवरत धार देते रहेगे।