कवि सम्मेलन सम्पन्न : आज मुक्कमल अच्छे दिन की घड़ियाँ झूठी लगती हैं…
झालावाड़ राजस्थान के भवानीमंडी शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान व मध्यप्रदेश के कवियों ने हास्य , व्यंग, ओज सहित विभिन्न रसों की कविताओं से तालियाँ बटोरी।
कवि सम्मेलन में कवि राजेश पुरोहित ने ग़ज़ल के शेर “आज मुक्कमल अच्छे दिन की घड़ियां झूंठी लगती है” सुनाई। वहीं वीर रस के कवि राजेन्द्र आचार्य ने सेना के जवानों पर आधारित रचना”बडी होनहार है सेना, ये तो मेरे देश का स्वाभिमान है। अनिल गुप्ता ने मुक्तक प्रस्तुत किये। “आज मन को वश में करने की जरूरत है।” हास्य के हस्ताक्षर राकेश शर्मा ने राजस्थानी गीत ‘ओ गजबण म्हारी” सुनाकर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बलराम पाटीदार ने की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गोड ने सभी कवियों को बधाई देते हुई नई प्रतिभाओं को श्रेष्ठ साहित्य सृजन हेतु प्रेरित किया।
आभार दौलत शर्मा व्याख्याता एवम सेवा योजना प्रभारी ने किया।