गीत/नवगीत

मेरी भी सुनो

हाड़ मांस की गठरी ना हूँ
 मैं मेरा एक दिल भी है
चंचल ,चितवन नैन नशीले
और अदा कातिल भी है
हिरणी जैसी चाल है मेरी
 काले लंबे बाल भी है
क्या ये खता है मेरी बोलो
क्यों जी का जंजाल है ये
चंद कागज के टुकड़े देके
मनमानी कर जाते हो
 मर्द बने घुमते फिरते हो
ताकत पर इतराते हो
देख के मुझको याद नहीं क्यों
आते तुमको रिश्ते नाते
क्या अपनी बेटी बहनों से भी
करते हो ऐसी  बातें
बेटी लगती हूँ मैं किसी की
 और किसी की बहन भी हूँ
पर नजरों में क्यों सबकी मैं
मस्त , महकता चमन ही हूँ
जी भर नोंचा और खसोटा
जी भर अत्याचार किया
मनमानी करके चल देना
पर ना कभी विचार किया
तुम जैसे कुछ मर्द ना होते
क्यों लाते हम जैसों को
जाल डालकर हमें फंसाते
पूजते हैं ये पैसों को
कदम कदम बाजार सजा है
 कदम कदम पर पंगे हैं
इज्जत का दम भरनेवाले
 खुद से होते नंगे हैं
हम बिकते हैं बिकते रहेंगे
जब तक सिक्के खनकेंगे
अंत नहीं ये अंतहीन है
जब तक लोग न समझेंगे

*राजकुमार कांदु

मुंबई के नजदीक मेरी रिहाइश । लेखन मेरे अंतर्मन की फरमाइश ।

8 thoughts on “मेरी भी सुनो

  • ओमप्रकाश क्षत्रिय "प्रकाश"

    आदरणीय राजकुमार कांदु जी बहुत सुंदर रचना . बधाई आप को .

    • राजकुमार कांदु

      हार्दिक धन्यवाद आदरणीय !

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    औरत के एक पहलू के बारे सही लिखा .राजकुमार भाई रचना बहुत अछि लगी .

    • राजकुमार कांदु

      आदरणीय भाईसाहब ! सुंदर , सटीक प्रतिक्रिया द्वारा उत्साहवर्धन के लिए आपका धन्यवाद !

  • रविन्दर सूदन

    आदरणीय राजकुमार जी,
    कड़वा सत्य कहा आपने । बहुत सुन्दर ।

    • राजकुमार कांदु

      आदरणीय रविंदर भाई जी ! बहुत दिनों बाद आपको इस मंच पर देखकर अद्भुत खुशी हो रही है । अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद !

  • लीला तिवानी

    प्रिय ब्लॉगर राजकुमार भाई जी, एक महिला के यथार्थ का मार्मिक चित्रण करने वाली, सटीक व सार्थक रचना के लिए आपका हार्दिक आभार.

    • राजकुमार कांदु

      आदरणीय बहनजी ! समाज के तथाकथित सफेदपोशों के काले धंधे की शिकार एक महिला की आर्तनाद है यह रचना जिसे आपने पसंद किया यह जानकर आत्मिक संतुष्टि का अहसास हो रहा है । अति सुंदर प्रतिक्रिया द्वारा उत्साहवर्धन के लिए आपका धन्यवाद ।

Comments are closed.