कविता

पता नहीं

तुमसे हुई बात,
वो पहली शाम
ना जान कर पहचान तो की,
इतना हीं तो कह पाई थी
जानना नहीं था,,,,
पर….
बस इतना सा
समझ सकी थी तुम्हें
कि शायद !
“पता नहीं”
ये पहली मुलाकात दोस्ती बन जाती है
यूँ लाँखों की भीड़
एक तेरा मिलना
ना कोई मतलब न जरूरी
फिर ये कैसा इत्तेफाक !
हमारी दोस्ती !
पता नहीं..
जब तुमसे बातें करती
खुद को समझ पाती
जब साथ रहती
अपने दिल,दिमाग को अपना जान पाती हूँ
बस अब तक इतना पहचान सकी हूँ
पर क्यूँ…
ये भी पता नहीं ।
उमा मेहता त्रिवेदी

उमा मेहता त्रिवेदी

1- रचनाकार पूरा नाम::श्रीमति उमा मेहता त्रिवेदी 2- पिता::श्रीयू.एन.मेहता सा../पति का नाम:: आर.त्रिवेदी 3- शिक्षा/जन्म तिथि::M.Sc(Geo)+Bed /6July 79 4- प्रकाशन विवरण .::Many National,stet& local leval K newspapers N Megjins me ...Many Artical,Vayggy,Rachnaye Also...Gazal ssss . Published... 5- सम्मान का विवरण (यदि कोई हो तो दें)::Many times Stet & National awarded In Kavy path also..भारत के प्रतिभाशाली &गौरवशाली साहित्यकार पुरस्कार ,,अमृत सम्मान पुरस्कार ...कृति प्रकाशन से सम्मानित,, अब तक चार साझा-संगृह मे प्रकाशित हो चुकी 90% रचनाएँ, आर्टिकल एंव गजल साथ ही गाने और व्यंग्य भी लिखने का शौक रखती है । लिखना और पढ़ना इनकी उपासना के साथ शोक व पंसद भी है । कयी वेब साईड पर इनकी रचनाएँ प्रकाशित होती रहती है ।