कविता

एक ख्वाब है।

एक ख्वाब है
##########
विकास के गूंजें चारों ओर मंत्र ।
असफल हो गंदी राजनीति के षड्यंत्र ।
ना कहीं भ्रष्टाचार हो ना हो भ्रष्टतंत्र ।
बस बिगुल बजे समृद्धि का खुशहाली का।
हर कोई हो सक्षम हर कोई हो स्वतंत्र।

ना कोई गद्दार हो न कोई दुश्मन ।
जब बात हो भारत के स्वाभिमान की।
तब एकजुट हो सकल तंत्र ।

न बात हो मंदिर की, न मस्जिद की।
जब भी बात हो, बस बात हो ।
इंसानियत के मंत्र की।
सम्मान हो हरेक सिपाही का ।
उस की दी हुई अनमोल कुर्बानी का ।
सम्मान हो नारी का,हरेक ग्यानी का ।
सम्मान हो संस्कृति का,हरेक प्राणी का।
खिल उठे मेरे भारत का चमन फिर से।
सर न झुके किसी भी हिंदुस्तानी का ।
कभी किसी भी हिंदुस्तानी का।
स्विवरचित:विजेता सूरी,रमण।
10.3.2018

विजेता सूरी

विजेता सूरी निवासी जम्मू, पति- श्री रमण कुमार सूरी, दो पुत्र पुष्प और चैतन्य। जन्म दिल्ली में, शिक्षा जम्मू में, एम.ए. हिन्दी, पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक उपाधि, वर्तमान में गृहिणी, रेडियो पर कार्यक्रम, समाचार पत्रों में भी लेख प्रकाशित। जे ऐंड के अकेडमी ऑफ आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेजिज जम्मू के 'शिराज़ा' से जयपुर की 'माही संदेश' व 'सम्पर्क साहित्य संस्थान' व दिल्ली के 'प्रखर गूंज' से समय समय पर रचनाएं प्रकाशित। सृजन लेख कहानियां छंदमुक्त कविताएं। सांझा काव्य संग्रह कहानी संग्रह प्रकाशित।