अजन्मी बेटी की गुहार
इक मेरी विनती सुन लो बाबा
मुझे जन्म मत दीजो ।
मार देना मुझे कोख में ।
वो पीड़ा कम है
जीने से… तेरे निर्मम संसार में।
अगर जन्म दिया तो सक्षम भी बनाना ।
ताकि निपट सकूं दुराचार से….. ।
अब समझ आया ।
क्यूं दादी छाती पीटती थी मेरे जन्म पे।
क्यू नमक मुंह मे भरकर मार देती थी ।
माँ की गोद में… ।
बरी हो जाती थी वोह हर उस दुख से ।
जो सालता उसे
लुटने से मेरे, तेरे पाशविक संसार में ।
बहुत कोशिश की मैनें।
धरा पर अपने पाँव जमाने के।
पर… पहुंचा दिया इन दरिंदों ने।
फिर से मुझे उसी हाल में ।
कल फिर से सुना फुसफुसाते हुए।
दादी कह रही थी तुम्हें ।
कैसे भी… एक टैस्ट करवा ले कहीं से?
बेटी हो गई तो भोगेगा… तकलीफ़ बड़ी।
कुछ ले देकर निपटा आना केस वही ।
यह सही भी तो है….
यह धरा मेरे लायक अब रही भी तो नहीं ।
हो जाने दो इसे स्त्री विहीन ।
बन जाने दो ….शमशान ।
रुक जाने दो सृष्टि का चक्र ।
बस अब दंड़ है इनका यही ।
दंड़ है, यही…. ।
— विजेता सूरी, रमण।
16.4.2018