पहली बारिश
वो बचपन की पहली बारिश याद है हमें ,
जब मैंने उसे अपने हाथों पर महसूस किया था !
जब माँ ने मेरे साथ बैठ कर ही
आँगन में खाना खाया था !
वो बचपन की पहली बारिश याद है हमें ,
अचानक पापा का आना और माँ का
रसोई घर में जाकर चाय और पकौड़े बनाना
फिर भी उनका ध्यान मेरी तरफ़ था!
वो बचपन की पहली बारिश याद है हमें,
जब मुझे से माँ ने कहा की बाहर मत निकलना ,
क्योंकि उन्हें महसूस हो गया था,
की अब उनके अंदर जाते ही,
मैं बाहर निकलने की सोच रही थी !
वो बचपन की पहली बारिश याद है हमें
माँ मेरे साथ इस पहली बारिश की साक्षी बनने वाली ही थी ,
तभी अचानक उन्हें पत्नी का भी फ़र्ज़ पूरा करना पड़ा,
और वो मुझे छोड़ कर अन्दर चली गई !
तभी हमें पहली बारिश में भी सूखे का अहसास होने लगा !