बदलेंगे तस्वीर भारत की वीरांगनाएं वीर ।
मित्रो याद हमेशा रखो
मेहनत से बदले तकदीर।
सिद्धांत वाक्य है मुझ नहीं तुझ
बस याद हमें है रखना
स्वावलंबी शिक्षा से बनकर
राष्ट्रसेवा में लगना
अच्छी बातें सीखना करना
संग सदा ही अच्छा करना
राष्ट्र सेवा की खातिर हम सबको जीना और मरना
मित्रो याद हमेशा रखो——–
साफ सफाई राष्ट्रसेवा का पाठ पढेंगे पढाऐंगे
आपसी भाईचारे का हम नारा सभी लगाएंगे
निबल वर्ग की सदा मदद हम करेंगे और कराएंगे
“भरत” करते प्रण स्वयंसेवी सब
सेवा कर दिखलाऐंगे
मित्रो याद हमेशा रखो——-
पर्यावरण की रक्षा करनी पेड़ लगाने नए हर साल
भ्रूण हत्या नहीं होने देनी
लोक संस्कृति का रखना ख्याल
बेटी बचानी बेटी पढ़ानी
समाज में बेटियों की बनना ढाल
राष्ट्र की प्रगति और विकास में
आओ मिलाएं ताल से ताल
मित्रो याद हमेशा रखो ——–
किसी के नेतृत्व में नेतृत्व करना
सीखना सबको
करना है प्रयास विश्वशांति के लिए
हम सबको
नशा बुराई आलस नफरत
“भरत”छोड़नी सबको
अच्छी राह पे चल के दिखाना
दुनिया में हम सबको
मित्रो याद हमेशा रखो——
— विजयी भरत दीक्षित