नमामि देवी नर्मदे
माँ रेवा
वर दे हमें
हमें ज्ञान का प्रकाश दे
तुम्हारे आँचल में हम रहे सदा
ऐसा हमें वरदान दे
माँ रेवा का आओं वंदन करे
नीर आँचल में पुष्प अर्पित करे
पुनीत भावना हो सबकी
स्वच्छ नीर का चंदन करे
माँ रेवा
वर दे हमें
हमें ज्ञान का प्रकाश दे
तुम्हारे आँचल में हम रहे सदा
ऐसा हमें वरदान दे
तट को फल फूलदार करे
आस पास साफ सुथरा करे
जागरूकता के भाव हो सब में
माँ रेवा का वंदन करे
माँ रेवा
वर दे हमें
हमें ज्ञान का प्रकाश दे
तुम्हारे आँचल में हम रहे सदा
ऐसा हमें वरदान दे
सुख पाए दुःख दूर करे
गंदगी न समाए उपाय करे
नीर करे ऐसा की सब आचमन करे
ऐसा हम पर्यावरण दे
माँ रेवा
वर दे हमें
हमें ज्ञान का प्रकाश दे
तुम्हारे आँचल में हम रहे सदा
ऐसा हमें वरदान दे
— संजय वर्मा “दृष्टी “