राष्ट्रभक्ति गीत ‘अपना वतन’ रिलीज हुआ
आजमगढ़ / मुंबई | एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन / एकलव्य म्यूजिक प्रजेंटस् द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देशभक्ति गीत “अपना वतन” (ऑडियो) रिलीज किया गया है | इस गीत को एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन के यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है | देशप्रेम से लबालब भरे इस गीत को स्रोता सुनने के बाद भारतीय सेना पर गर्व करेंगे कि किस तरह भारतीय सैनिक युद्धभूमि में वीरता के साथ लडते हैं और वे सिर्फ अपने वतन वालों के लिए ही लडते हैं, शहीद होते हैं | गीत के निर्माता रामसूरत बिंद हैं, गीत लिखा है हरिओम नीरज (शाहजहांपुरी) ने, मधुर आवाज दी है धर्मेन्द्र गोस्वामी ने, संयोजक धीरेन्द्र धीरू हैं, संगीतकार हैं एस. डी. ओमी व प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभाली है मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार) ने |
आपको बतादें कि एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन- मुंबई की यह द्वितीय प्रस्तुति है | इससे पहले ‘पहल’ नामक हिंदी फीचर फिल्म का निर्माण उक्त प्रोडक्शन ने किया था | जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है | आने वाले वक्त में हिंदी, संस्कृत, भोजपुरी व बृजभाषा में अलग-अलग कहानियों पर फिल्में बनाने का निर्णय प्रोडक्शन टीम ने लिया है | फिलहाल जरूर सुनें देशप्रेम से सराबोर राष्ट्रीयभक्ति गीत ‘अपना वतन’…|
प्रस्तुति — मुकेश कुमार ऋषि वर्मा