साहित्य अर्पण द्वारा नई दिल्ली स्थित गांधी आर्ट गैलरी में आयोजित कवि सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में, ये आयोजन अपने आप में एक अनूठा आयोजन होगा जिसमें कविता या गीत, ग़ज़ल ही नही बल्कि लघु कथा भी पढ़ी जा सकती है ! साहित्य अर्पण नाम ही बयान कर रहा है कि जो रॉइटर जिस भी विद्या में लिखता है उनको मौका दिया जायेगा चाहें वो कहानी हो, संवाद लेखन हो, गीत, ग़ज़ल, शायरी, कविता सभी रचनाकारों का स्वागत है ! इस कवि सम्मेलन के आयोजनकर्ता नेहा शर्मा (दुबई), चाँदनी सैठी कोचर (नई दिल्ली), पी.के.शायर (राजस्थान), अनिल कुमार”निश्छल” (यूपी) और पत्रकार अंकित शर्मा (नई दिल्ली) सब मिलकर तैयारियों को अंतिम चरण में पहुँचा दिया है, इस आयोजन में 30 रचनाकारों को मंच देने की बात कही है जो देश के भिन्न-भिन्न हिस्से से आ रहे हैं इन कवि-कवियत्रियों की अंतिम लिस्ट इस प्रकार है –
*रोहित सिंह चौहान जी – मदरहिया म. प्र.*
*कमल तोमर जी – नोएडा*
*उज्ज्वल वशिष्ठ जी – बदायूँ*
*दुष्यंत यदुवंशी जी- शिकोहाबाद यू. पी.*
*धर्मेंद्र यादव असर जी- सुल्तानपुर उ.प्र.*
*अभिषेक मिश्रा जी-दिल्ली*
*अभय बदायूंनी जी-बदायूँ*
*किरन रानी जी-दिल्ली*
*हिमानी सैनी जी-रुड़की*
*आकिब जावेद जी-बाँदा*
*प्रियव्रत जोशी जी-नयी दिल्ली*
*गोस्वामी प्रेम जी-रुद्रपुर*
*चंदेर कोहली जी-*
*निक्की महर जी-*
*सुधीर कुमार शर्मा जी-राजमुंद्री*
*शशि रंजना शर्मा ‘गीत’ जी-*
*दिलीप कुमार सिंह जी-हैडरगढ बाराबंकी, उ.प्र.*
*विशाल कुमार रस्तोगी जी-सीतापुर*
*महफूज आजमी जी-आजमगढ़*
*अनवर कुरैशी जी-रुड़की*
*विकास कुमार जी-दुबई*
*अनिता शर्मा जी-गाजियाबाद*
*पुरु खन्ना-दिल्ली*
*रत्नेश अवस्थी-उन्नाव*
*नीरज गौतम-गुड़गांव*
*काव्या राजपूत-नयी दिल्ली*
*नीरज शर्मा नादान-नोएडा*
*आदर्श ओजस्वी वाजपेयी-लखनऊ