समाचार

जयति जैन “नूतन” वुमन आवाज़ अवॉर्ड 2018 से सम्मानित

भोपाल। 04-08- 2018 को वुमन आवाज़ संस्था और अंतरा शब्द शक्ति प्रकाशन ने मिलकर सम्मान एवं विमोचन का कार्यक्रम भोपाल हिंदी भवन में आयोजित किया । जिसमें 55 वुमन आवाज़ से सम्मानित महिलाओं में जयति जैन “नूतन” को मिलने वाला इस साल का यह चौथा बड़ा सम्मान है, अगर साहित्यिक पटल पर प्रेषित सर्वश्रेष्ठ रचनाओं की बात की जाए तो यह इस वर्ष का आठवां सम्मान है । इससे पहले इस साल जो तीन बड़े सम्मान प्राप्त हुए वह हैं अंतरा शब्द शक्ति सम्मान, श्रेष्ठ युवा रचनाकार सम्मान, हिंदी सागर सम्मान और अब वुमन आवाज़ अवॉर्ड ।

युवा लेखिका एवं सामाजिक चिंतक जयति जैन “नूतन” की पहली किताब “वक़्त वक़्त की बात” का विमोचन अंतरा शब्द शक्ति प्रकाशन द्वारा किया गया । यह एक लघुकथा संग्रह है । लेख, कहानी, कविता, लघुकथा, दोहे, मुक्तक आदि कई विधाओं में लिखने वाली जयति अपने बेबाक और स्वतंत्र लेखन के लिए जानी जाती हैं, इनकी अब तक करीब 400 रचनाएँ क्षेत्रीय , राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं , साथ ही यह नियमित रूप से लेखन में सक्रिय हैं ।