युग पुरुष ,
तुझे सूरज कंहू या चंदा ,
तुझे दीप कहू या तारा ।
बस तुझको देख रहा है –
ये अपना भारत प्यारा ।।
हर नौजवान का सपना –
अब मोदी जी आयेंगे ।
अपनी भी होगी दुनिया –
सपना सच बनायेंगे ।।
हर व्यापारी के दिल में –
है जिसने जगह बनाई ।
वो प्यारे नरेन्द्र मोदी है –
जिसने आस जगाई।।
गर्व है जिसपर भारत को –
जो जग में नामकमाया ।
वो नरेन्द्र जी मोदी है –
जिसने प्यार कमाया।।
अब सूरत की हर साडी पर –
मोदी बना किनारा है ।
आ हिंद बचा लो मोदी –
बस एक तेरा सहारा है।।
तू राम-कृष्ण-तू गीता,अपनी –
अपनी रामायण है ।
अब तो तेरे नाम की माला –
जपता हर एक कण है।।
तू गंगा है कावेरी है –
बस तू जमुना -सरयू नीर है ।
तू ही अब बचा है सकता –
जो पड़ी हिंद पर पीर है।।
जय हिंद -जय भारत ।
— हृदय जौनपुरी