ओमप्रकाश प्रजापति को ‘स्व. नेतराम सिंह स्मृति पुरस्कार’
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित ” इडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” एवं ”ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” से सम्मानित, राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका “ट्रू मीडिया” सितम्बर- 2018 अंक जो विश्वविख्यात पद्मभूषण गोपालदास ‘ नीरज’ ( गीतऋषि ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन, श्रद्धांजलि,सभा एवम् सम्मान समारोह गंगादेवी धर्मशाला (कासगंज,उत्तर प्रदेश ) में आयोजित हुआ | इस मौके पर श्री ओमप्रकाश प्रजापति को कला, साहित्य, संस्कृति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए डॉक्टर मिथलेश वर्मा (एसो. प्रो. अध्यक्ष हिंदी विभाग, के.ए.पी.जी. कॉलेज, कासगंज ) ने ‘स्व.नेतराम सिंह स्मृति पुरस्कार’ से अलंकृत किया गया | डॉक्टर चंद्रपाल मिश्र ‘गगन ‘ एवं नरेंद्र मगन के संयोजन में 16 सितम्बर, 2018 को गंगादेवी धर्मशाला (कासगंज,उत्तर प्रदेश ) में आयोजित हुआ | इस मौके पर श्री अमर पाल (डिप्टी डायरेक्टर आयकर, भारत सरकार), डॉ. श्री कृष्ण ‘शरद ‘ ( कवि एवं संपादक ),डॉक्टर पुष्पा जोशी ( सह संपादक ट्रू मीडिया ), श्रीमती रंजना सक्सेना (पुत्रवधू गोपालदास नीरज), श्री मिलन प्रभात गुंजन (पुत्र गोपालदास नीरज), श्री देव प्रकाश देवू भैया, श्री पल्लव नीरज ( पौत्र गोपालदास नीरज), महेन्द्र सिंह इंस्पेक्टर, ओम प्रकाश वर्मा, श्री रामस्वरूप सिंह,सदर कासगंज विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह बघेल, कवि गयाप्रसाद मौर्य ‘रजत’ ,गिरीश चंद्र पांडेय, कवि राजेश मंडार, सूर्यप्रकाश प्रजापति, कवि जय,रेखा दीक्षित ‘बरखा’ , ऋतु बघेल, आलोक वर्मा,डॉ. उमारानी बंसल समेत सैकड़ो साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी मौजूद रहे |