हिंदी के विकास हेतु साहित्य संघ की स्थापना
भवानीमंडी:- हिंदी साहित्य को विश्वपटल पर लोकप्रिय बनाने हेतु साहित्य संगम संस्थान दिल्ली संकल्पबद्ध है इस हेतु साहित्य संघ की स्थापना की जा रही है । संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी, शिरोमणि डॉ अरुण श्रीवास्तव अर्णव जी,संरक्षक आचार्य भानु प्रताप जी, सचिव कविराज तरुण सक्षम, संस्थान की विधिक सलाहकार पूर्व न्यायाधीश डॉ मीना भट्ट जी, म.प्र. मीडिया प्रभारी डॉ राजलक्ष्मी शिवहरे , उपाध्यक्ष प्रसिद्ध व्यवसायी आदरणीय किशनलाल अग्रवाल जी, सवेरा पत्रिका की प्रबंध संपादक व उपाध्यक्ष सौम्या मिश्रा अनुश्री व तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रमुख प्रदीप पांडेय दीप जी व अलंकरण प्रमुख आदरणीय कैलाश मंडलोई कदम्ब जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आदरणीय राजेश कुमार शर्मा पुरोहित जी, सह संरक्षक रिखबचंद राँका कल्पेश जी ,नारी मंच प्रमुख सुचि संदीप , अर्चना राय व कुमुद श्रीवास्तव जी, सरोज ठाकुर जी द्वारा सयुंक्त बैठक में संघ के निर्माण हेतु अभूतपूर्व निर्णय लिया गया ।
संस्थान सभी हिंदी प्रेमी संस्थाओं को आह्वान करता है कि वे संगम में समाहित हो साहित्य सृजन कर हिंदी का गौरव बढाएँ ।
इस दिशा में साहित्य संगम संस्थान की मध्यप्रदेश शाखा ने विश्ववाणी संस्थान व अभियान संस्था के साथ संयुक्त रूप से पुस्तक विमोचन, समीक्षा ,सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन 28 अक्टूबर 2018 को करने का निश्चय किया है ।
इस बैठक में साहित्य संगम संस्थान की ओर से संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती छाया सक्सेना ‘ प्रभु ‘जी , विश्ववाणी संस्थान के प्रमुख आचार्य संजीव सलिल जी व अभियान संस्था के अध्यक्ष आदरणीय बसंत शर्मा जी ने एक संयुक्त बैठक में चर्चा कर संघ की स्थापना हेतु निर्णय लिया है । जो भी संस्था इसमें जुड़ना चाहें इस न पर सम्पर्क करें- 7024285788
इस आयोजन को यादगार बनाने हेतु साहित्य संघ स्मारिका का निर्माण किया जा रहा है जिसमें कोई भी रचनाकार भाग ले सकता है कुछ शर्तें हैं जिनका पालन करना आवश्यक होगा । अधिक जानकारी हेतु ऊपर दिए न पर सम्पर्क करें ।