क्षेत्रीय बोलियों को बढ़ावा देने की अनूठी पहल
साहित्य संगम संस्थान ने डॉ. मीना भट्ट, अध्यक्षा लोकायुक्त, जबलपुर,पूर्व जिला न्यायाधीश सहित 17 रचनाकारों को आँचलिक साहित्यकार सम्मान से किया सम्मानित
भवानीमंडी:- साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा बुधवार को आँचलिक साहित्यकार सम्मान से सत्रह रचनाकारों को सम्मानित किया। संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा पुरोहित को अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र ने बताया कि संस्थान के गीतशाला व्हाट्सएप्प समूह में ऑनलाइन क्षेत्रीय बोलियों के रचनाकारों का कवि सम्मेलन प्रत्येक माह आयोजित किया जाता है जिसमें सहभागी रचनाकारों को आज सम्मानित किया गया। संस्थान की सवेरा पत्रिका के सह संपादक रिखबचन्द राँका कल्पेश के जन्म दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में रवि रश्मि अनुभूति,राजेश कुमार शर्मा पुरोहित, अनिता मंदिलवार, जसवंतलाल खटीक,मीना भट्ट,अलका अग्रवाल, नवीन कुमार भट्ट, राजवीर सिंह मन्त्र,किरणलता वैद्य,सरोज ठाकुर,सुनील कुमार अवधिया,कुमुद श्रीवास्तव,संगीता अग्रवाल, चन्द्रपाल सिंह चन्द्र,डॉ. मीना कौशल,प्रेमलता मिश्रा,रिखबचन्द राँका कल्पेश को सम्मानित किया।
समारोह में अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र ने क्षेत्रीय बोलियों में उत्कृष्ट सृजन करने की अनूठी पहल में भाग लेनी की बात कही।
रिखबचन्द राँका कल्पेश ने कहा कि संस्थान द्वारा विलुप्त हो रही क्षेत्रीय बोलियों के संवर्धन हेतु रचनाकारों को एक मंच प्रदान किया है।उन्होंने कहा कि बोलियों का आधिपत्य सबके ह्र्दयतल पर बना रहे।
क्षेत्रीय बोली संवर्धन के सम्मान समारोह में कवयित्री दीपाली पांडेय,संस्था के पंच परमेश्वर कैलाश मण्डलोई कदम्ब, सचिव कविराज तरुण सक्षम,अनुशासन प्रमुख आशीष जिद्दी ने सराहनीय कार्य किया।