ग़ज़ल : इश्क़ भी कभी औरों के भरोसे की गई है क्या
जिसे चाहिए वो खुद इस के तस्सवुर में आए
इश्क़ भी कभी औरों के भरोसे की गई है क्या
मेरी प्यास बुझाने को ये मैक़दे अभी नाकाफ़ी हैं
तुम्हारी निगाहों के सिवा भी मुझसे पी गई है क्या
चाँद होगा हुश्न का माहताब आसमाँ में
इस ज़मीं पे हुश्न की मिसाल तुम्हारे अलावे दी गई है क्या
तुम्हारे तबस्सुम में जो ये लपकता शरारा है
बताओ तो ज़रा ये आग सूरज को बुझा कर ली गई है क्या
कस्तूरी सी ये फ़िज़ाएँ महकने लगी है अचानक
देखना तो ये हवाएँ छूके तुम्हें भी गईं हैं क्या
— सलिल सरोज