विकलांग बल समाचार : हेमन्त कुशवाहा

इसके लिए अंबाह में दिव्यांग मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में हेमन्त कुशवाहा ने विकलांगों को बिना डर अपना वोट ईमानदारी से देने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी में मतदाता केंद्र में विकलांगो के लिए सुविधाओं जानकारी दी गई।
मोरैन में दीपक कुमार माहौर की अध्यक्षता में में हेमन्त कुशवाहा के समक्ष विकलांगों को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।