समाचार

विकलांग बल समाचार मोहित सिंह

विकलांग चैम्पियन मोहित सिंह ने बच्चूसिंह सेवा समिति के माध्यम से विकलांगों, अनाथों के साथ साथ अपने क्षेत्र में इलाज व अन्य आवश्यक सहयोग हेतु कुष्ट रोग से प्रभावित ज़रूरतमंद व्यक्तियों की पहचान आरम्भ कर दी है, उनके परिवार की विवाह योग्य कन्याओं के विवाह का खर्चा उठाने की भी तैयारी कर रहे हैं।

क्रिएट प्रोजेक्ट के प्रोगाम मैनेजर जेम्स ने सीतापुर में विकलांगों, अनाथों, कुष्ठ रोगियों के लिए मोहित सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रमों में उनके ओजस्वी सम्भाषणों से प्रभावित होकर मोहित सिंह को लखनऊ मण्डल में दो जिलों सीतापुर और लखीमपुर का ट्रेनर नियुक्त किया और बच्चूसिंह सेवा समिति को 14 नवम्बर के कार्यक्रम मॉडलिग करवाने की जिम्मेदारी भी  दी।

क्रिएट प्रोजेक्ट में महिला सशक्तिकरण की विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं की चैम्पियन महिलाओं सुश्री गीता, शिप्रा सिंह, रंजीता, लक्मी, शिल्पी वर्मा आदि ने महिलाओं के मानवाधिकार का पक्ष भी रखा। विकलांग चैम्पियन अजीम खान ने भी महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अजीम खान विकलांगों कप जाति/सम्प्रदाय से बंधने की जगह केवल विकलांग हित से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं, विकलांग समाज ही उनकी जाति और धर्म है।