समाचार

नवोदय क्रान्ति के नेशनल मोटीवेटर बनाये गये प्रमोद दीक्षित

‘सबके लिए सरकारी शिक्षा बेहतर हो हमारी शिक्षा’के ध्येय वाक्य के साथ काम करने वाले स्वप्रेरित शिक्षकों के राष्ट्रीय समूह नवोदय क्रान्ति’ के संस्थापक गुरुजी संदीप ढिल्लन द्वारा सम्पूर्ण देश से अपने विषय में दक्ष और स्कूलों को एक माडल के रूप में विकसित करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को नेशनल मोटीवेटर बनाया गया है जो शिक्षकों को शिक्षण एवं अन्य गतिविधियों में आने वाली बाधाओं और समस्यायों के समाधान देकर सरकारी शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करेंगे। बांदा के वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद दीक्षित ‘मलय को नवोदय क्रान्ति का नेशनल मोटीवेटर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश से चार टीचर्स को नेशनल मोटीवेटर बनाया गया है जिनमें अन्य तीन ब्रजेश पांडेय वर्षा गर्ग पंकज सिंह हैं। इसके साथ ही प्रमोद दीक्षित को देश भर के शिक्षकों से शैक्षिक मुद्दों पर विमर्श करने हेतु शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का प्रमुख बनाते हुए पूरे देश में दीवार पत्रिका के व्यापक प्रचार प्रसार करने विद्यालयों में पत्रिका निर्माण हेतु बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कार्यशाला करने हेतु जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक प्रमोद दीक्षित सरकारी शिक्षा के लिए न केवल लगातार काम कर रहे हैं बल्कि शिक्षा सम्बंधी लेख भी लिख रहे हैं जिसके लिए देश भर में सम्मानित भी किये जाते हैं।