कविता

पानी की तलाश

बूँद बूँदों को तरसता
आज का इन्सान ।
प्यास भी अब बढ रही
कैसे बचाये जान।

नदियाँ सूखी बाँध सूखे
अब सूख रहा मेरा तार।
कहाँ से लाऊं इतना पानी
कि मिट जाये मेरी प्यास ।

बादलों से कहता हूँ तो
उनमें भी शिकायतें ।
सागरों से कहता हूँ
अब उनमें न रियायते ।

पेड़ पौधों से मिला
वो आंसुओ से थे भरे।
क्या पता कब काट दो तुम
फिर कैसे होंगे हम हरे।

मुझे सूझता तो कुछ न था।
अब जान का जोखिम भी था।
मुझे जिंदगी बचाने का
बस आखिरी वो पल ही था ।

भगवान ऐसा क्यों करेगा
वो तो सबको पालता।
दोषी हैं इन्सान सारे
ऐसा लगता है पता ।

पेड़ पौधों को बचाओ
तो बच सकेगी जिंदगी
वरना यहाँ न जान होगी
न किसी की जिंदगी ।

(ओम नारायण कर्णधार)

ओम नारायण कर्णधार

पिता - श्री सौखी लाल पता - ग्राम केवटरा , पोस्ट पतारा जिला - हमीरपुर , उत्तर प्रदेश पिन - 210505 मो. 7490877265 ईमेल - [email protected]