मूक हेनरी का वाक अंत
अक्टूबर 28 2018 को हेनरी कॉमिक स्ट्रिप का अंत हो गया। प्राधिकृत प्रकाशक किंग फीचर्स ने इसके समाप्त होने की घोषणा कर दी।
कार्ल थॉमस एंडरसन नामक एक अमरीकी कार्टूनिस्ट ने ‘द सैचरडे इवनिंग पोस्ट’ के लिए 1932 में एक गंजे और मूक (वाणी विकलांग) बच्चे ‘हेनरी’ का कार्टून आरम्भ किया था। 1942 में एंडरसन के बाद अन्य कार्टूनिस्टों ने निर्माण जारी रखा।
कुछ कार्टूनिस्टों ने मूक बालक को उबाऊ मान कर बोलने वाले हेनरी को बनाया, डेल कॉमिक्स ने वाक हेनरी के कॉमिक्स भी छापे। बेट्टी बूप #46 कार्टून में बोलने वाला हेनरी आया। किन्तु हेनरी मूल में मूक बालक के रूप में ही प्रसिद्ध रहा।
एंडरसन के सहयोगी डॉन ट्रचटे और जॉन लिने ने भी इसे खूब उभारा। इनके बाद जैक टिप्पिट, डिक होड़गिनज़ जूनियर ने भी हेनरी के कार्टून बनाए।
दुनिया के कई देशों में हेनरी के कॉमिक्स स्ट्रिप छपते रहे, भारत में इन्द्रजाल कॉमिक्स ने ‘गंजेलाल’ नाम से हेनरी के कार्टून हिंदी में छापे थे।
1990 के दशक तक हेनरी के कई कार्टून बने और कई पुराने छपते रहे। 28 अक्टूबर को अंतिम कड़ी में हेनरी को बोलते हुए दिखाया गया इसके साथ हेनरी का प्रकाशन समाप्त हो गया है।