कविता

सैनिको! आगे बढ़ो

जागो-जागो वीर जवान
तुम्हीं  हो  देश की शान
शत्रु पर करो तेज प्रहार
निश्चित शत्रु की हो हार

समझौते  की बात न करना
क्षमादान सा काम न करना
शत्रु बड़ा नीच पल्टी मारेगा
भारतभू जीतकर भी हारेगा

गौतम – गाँधी शान हमारी
सुभाष- भगत जान हमारी
अहिंसा की राह हमने चुनी
खेल  वो खेल रहा है खूनी

हम शेर हैं, करते शेरों से काम
वो गीदड़,करे गीदड़ों के काम
लेकर आतंकवाद  का सहारा
बन बैठा मानवता का हत्यारा

हे वीर !  सैनिकों आगे बढ़ो
तुम  शत्रु की छाती पर चढ़ो
बन गये जो भारतमाँ पे भार
तुम दो अब उन सबको मार

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा 

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111