कविता

छंदमुक्त काव्य

कूप में धूप
मौसम का रूप
चिलमिलाती सुबह
ठिठुरती शाम है
सिकुड़ते खेत, भटकती नौकरी
कर्ज, कुर्सी, माफ़ी एक नया सरजाम है
सिर चढ़े पानी का यह कैसा पैगाम है।।
तलाश है बाली की
झुके धान डाली की
सूखता किसान रोज
गुजरती हुई शाम है
कुर्सी के इर्द गिर्द छाया किसान है
खेत खाद बीज का भ्रामक अंजाम है
सिर चढ़े पानी का यह कैसा पैगाम है।।
महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ