कविता

छंदमुक्त काव्य

तुम ही हो मेरे बदलते मौसम के गवाह
मेरे सावन की सीलन
मेरे मन की कुढ़न
मेरी गर्मी की तपन
मेरे शिशिर की छुवन
मधुमास की बहार हो तुम।।
तुम ही होे मेरे उम्र की पहचान
मेरे चेहरे पर सेहरे की शान
तुम ही बहार हो तुम ही संसार हो
कहो तो हटा दूँ इन फूलों की लड़ियों को
दिखा दूँ वह ढ़का हुआ चाँद
मेर जीवन की खिली हुई चाँदनी हो तुम।।
तुम्ही हो मेरी खुशियों की उफ़ान
मेरी शहनाई की रागिनी
मेरे हवा की आँधी
मेरे सूरज की लालिमा हो
मेरे पथ का विश्राम, सपनों की नींद
मेरी दोपहरी, मेरे रात की खनकती शाम हो तुम
मेरी बरखा, ग्रीष्म, शरद, हेमंत, शिशिर और ऋतुराज बसंत हो तुम।।
महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ