डॉ पूनम माटिया अटल काव्य सम्मान से सम्मानित।
नई दिल्ली 28 दिसम्बर. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर विश्वमित्र परिवार एवं प्रकृति परिवार द्वारा मावलंकर हाल, दिल्ली में एक दिवसीय सेमिनार में “अटल काव्य संध्या” का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में लातूर (महाराष्ट्र) से सांसद डॉ सुनील बलीराम गायकवाड़ एवं डॉ वी के गोस्वामी,एक्टर शिवा रहे।
डॉ गीतांजलि ने मां सरस्वती की वंदना की।
तत्पश्चात साहित्य जगत की जानी मानी शख़्सियत साहित्यकार,राष्ट्रीय कवयित्री डॉ पूनम माटिया ने अटल जी को अपनी कविताओं के जरिये पुष्पांजलि देते हुए कहा:
जो आप लाये थे हमको बुलंदियों के पास
ये फल है उसका किया था जो आपने आगाज़
परीक्षण करवाया छुपा के सारे राज़
किया अटल सब तुमने, हमें है तुम पर नाज़
एक शेर और उनको समर्पित करते हुए कहा:
अटल-शक्ति के धारक जो मृत्यु को दास बनाते हैं
अटल सूर्य-सा हो अटल सारे नभ पर छा जाते है
काफ़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं के आग्रह पर डॉ माटिया ने अटल जी पर अपनी पसंदीदा कविता पेश की।
सदैव अटल
सारी उम्र विपक्ष में बैठे हिम्मत फिर भी हारी नहीं
आये जब सत्ता में भी तो
जीत सर पर धारी नहीं
अंत क्षणों में दूर रहे वो
राजनीति के प्रपंचों से
फिर भी जनता ने अटल की
मेहनत तनिक बिसारी नहीं..
सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
कवि विनय शील चतुर्वेदी ने कविता पाठ करते हुए कहा- ईश्वर होने की पहली शर्त है कठोर होना। नेताजी लपेट” फेम के हास्य कवि डॉ अरुण पांडे ने अपनी पसंदीदा रंग में श्रोताओं को ख़ूब हँसाया। कवि भू त्यागी ने देश प्रेम की कविता सुनाकर वाह- वाही ली।कवि राहुल शेष ने दोहे और सुश्री नंदिनी श्रीवास्तव ने गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य गोष्ठी में सुमित्रानंदन पंत जी को भी याद किया गया।
इस अवसर पर विश्व मित्र परिवार एवं प्रकति परिवार द्वारा डॉ पूनम माटिया को काव्य शोध-अनुसंधान में सराहनीय एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों के आलोक में अटल काव्य सम्मान से सम्मानित किया।मुख्य अतिथि सांसद डॉ सुनील बलीराम गायकवाड़ ने कवयित्री डॉ पूनम माटिया को शॉल पुस्तक, प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर विभूषित किया ।
शम्भू पंवार
ब्यूरो चीफ
ट्रू मीडिया,दिल्ली
चिड़ावा,झुन्झुनू
8058444460