एक स्थान यह भी-
श्री रामजानकी मन्दिर (धनुष यज्ञ) हरदोई जनपद के सण्डीला तहसील के अंतर्गत कल्याणमणि ग्राम में स्थित यह स्थान नैमिषारण्य के ८४ कोसीय परिक्रमा मार्ग में आता है। इसी स्थान से दक्षिण दिशा में २ किलोमीटर की दूरी पर हत्याहरण का पवित्र तीर्थ है। यह स्थान क्षेत्र में धनुष यज्ञ स्थल के नाम से विख्यात है। इस स्थान पर प्रति वर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा से लेकर पौष मास अमावस्या तक रामलीला का आयोजन होता है। इस मेले में ग्राम के ही लोगों के द्वारा समूर्ण लीला का मंचन होता। इस राम लीला का इतिहास लगभग ३८० वर्ष पुराना है। रामलीला के आरम्भ से पूर्व इसी स्थान पर क्षेत्र व सन्तों के द्वारा श्री विष्णु महायज्ञ का भी आयोजन प्रतिवर्ष होता है। इस स्थान के प्रति लोगों में बहुत ही आस्था है। इसी के समीप ही अति प्राचीन मोटेश्वर महादेव का मंदिर स्थित है। जिसका शिवलिंग बहुत ही भव्य व प्राचीन है सावन मास में यहां पर श्रद्धालु भारी संख्या में भगवान शिव पर बेलपत्र चढ़ा कर अभिषेक करते हैं। इसी मंदिर के निकट ही बहुत बड़ा तालाब (सगरा) के नाम से जाना जाता है। मन्दिर के नाम २० बीघा जमीन है। क्षेत्रवासियों के लिए ये स्थान अति श्रद्धा के केंद्र हैं।
साभार- बालभाष्कर ‘भारत’