प्रो.शरदनारायण खरे को “अक्षर साधक रत्न सम्मान”
मंडला–गत दिवस 8 मार्च को “अखिल भारतीय हिन्दी सेवी समिति, मप्र ” की प्रदेश शाखा ने डॉ. संध्या शुक्ल “मृदुल” के संयोजन में जबलपुर में “अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन व सम्मान समारोह” का आयोजन किया, जिसमें मंडला के सुपरिचित साहित्यकार प्रो.शरद नारायण खरे बतौर सारस्वत अतिथि उपस्थित थे,जिन्होंने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर संध्या जी की कृति “अनुभूतियों की अनुगूंज” का लोकार्पण किया,तथा कृति के तत्वों व कवयित्री के सृजन पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो.शरद नारायण खरे को “अक्षर साधक रत्न सम्मान” से स्वाति गोडबोले(महापौर-जबलपुर), डॉ.रामदेव भारव्दाज (कुलपति-अटलबिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल), आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे आदि ने प्रो. खरे की चार दशकीय साहित्य सेवा के लिए अलंकृत किया । संस्कृताचार्य डॉ कृष्णकांत चतुर्वेदी की विशेष सारस्वत उपस्थिति रही। श्री ए के शुक्ला जी का अविस्मरणीय सहयोग रहा। देश भर के चयनित रचनाकारों की उपस्थिति रही।