गोधूलि बेला
दिन ढल गया देखो
आई शाम कितनी सुहानी
सूरज की रक्तिम लाली भी
छिप गई देखो बादलों के पीछे
धीरे -धीरे होने लगी साँझ
मंद -मंद बहे हवा पुरवाई
कितना सुहाना लगे ये मौसम
देखो आई सुंदर ये गोधूलि वेला
दूर गगन में उड़ते पंछी
लौटने लगे अपने घोसलों में
दूर जहां तक नज़र फैलाओ
देखो छाई हरियाली ही हरियाली
धानी चुनरिया ओढ़ के देखो
सज गई हमारी धरती रानी
साँझ दीप जले घर आंगन में
गूंजे देखो शंख नाद की मंगल ध्वनि
कितना सुंदर लगे ये नजारा देखो
आई शाम सुहानी मस्तानी
देखो आयी शाम सुहानी!
— विनीता चैल