गीतिका/ग़ज़ल

कुछ शेर

“कुछ शेर”

बहुत गुमराह करती हैं फिजाएँ जानकर जानम

आसान मंजिल थी हम थे अजनवी की तरह।।

तिरे आने से हवावों का रुख भी बदला शायद

लोग तो कहते थे कि तुम हुए मजहबी की तरह।।

समय बदला चलन बदली और तुम भी बदले

बदली क्या आँखें जो हैं ही शबनबी की तरह।।

लगाए आस बैठी है इंतजार लिए नजरों में

तुम आए तो पर जलाए किसी हबी की तरह।।

यह गौतम तेरे राहों में कभी भी न आता

पर इस जमी की फसल है रबी की तरह।।

महातम मिश्र गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ