समाचार

मोहित सिंह के कार्य

गुमशुदा बच्चे को उसके पिता तक पहुंचाया
दिनांक 28-04-19 (रविवार) शाम के लगभग 4 बजे मोहितसिंह अपने घर से तहसील के मार्ग पर महोली के “एन बाजार” के पास एक लगभग 5 वर्ष का रोता बच्चा मिला जो अपने पिता से बिछुड़ गया था।  मोहित सिंह ने बाजार के मैनेजर से घोषणा भी करवाई, सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से up100 को सूचना दी। लेकिन कोई नही आया। बच्चे को शांत करने के लिए मोहितसिंह ने उसे टॉफियां दीं और आम का जूस पिलाया, फिर अपनी ट्रीसाइकल पर उस बच्चे के बताये रास्ते पर ले जाकर बहुत खोजबीन के बाद उसके परिवार से मिला दिया। बच्चे का नाम अंश और उसके पिता का नाम नीलू है। नीलू जो बताये उसे नही पता कि बच्चा बाजार कैसे पहुचा, उसने बच्चे को हॉस्पिटल में उसकी माँ के पास छोड़ा था।
विकलांग बल उत्तर प्रदेश / बच्चुसिंह सेवा समिति के अन्य कार्य –
  • लखीमपुर में समाजसेवी सौम्या सिंह चौहान ने फूलबहेड़ गांव में गरीब कन्या सबिया (पुत्री टुन्ना) की शादी में आर्थिक मदद की। यह भी तब जब सौम्या स्वयं गर्भवती हैं।
  • मोहितसिंह ने अप्रैल माह में अपने सेंटर से 7 विकलांगजनों को निशुल्क निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए।
  • जातिवाद के साथ विकलांगजनों की उपेक्षा करने वाली सांसद रेखा वर्मा को वोट न किये जाने व एक जुट होकर विकलांगजनों की ताकत दिखने का निश्चय किया गया।
  • लखीमपुर मतदाता जागरुकता रैली के आयोजन किया गया जिसमे जिलाअधिकारी समाजकल्याण अधिकारी,जिला विकलांग कल्याण अधिकारी,लाखीमपुर के स्टार प्रचारक विक्रम नंगा , के साथ मोहित सिंह, समाज सेविका सौम्या सिंह आदि उपस्थित रहे।