सोरठा
“सोरठा”
गर्मी है जी तेज, आँच आती है घर घर
नींद न आती सेज, चुनावी चाल डगर में।।
होगी कैसी शाम, सुबह में बहे पसीना।
वोट दिलाना राम, संग में दिव्य करीना।।
वादे पर है शान, जीत को मिलती कुर्सी
सभी करें अनुमान, सीट की बोली लगती।।
उठा पटक का खेल, युद्ध सी है तैयारी।
भालू है बेमेल, नेवला सर्प मदारी।।
महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी