गीत/नवगीत

मेरा दर्द

आज उमड़ती करूण कहानी,
जीवन की वह मधुर कहानी।

प्रथम उमर के वे मधु गायन,
मुझमें आज तिरोहित ।
नव आशाएं जीवन भावन ,
मुझको करती मोहित।
उमड़े जैसे नभ में सावन
करके मधुमय क्रीड़ा।
जाने क्यों है आज सताती,
मुझको भी कुछ पीड़ा।

उड़ता है मानस में अब भी,
तेरा वह आंचल प्रिय धांनी।

मुझको लगता है अब सूना,
यह संसार सुहावन।
तुमको लगता है सरले,
सुखदायी या पावन।
मुझको काल ग्रसित कर जाए,
पर तुम करो न चिन्तन।

तुमको क्या कुछ प्यास लगेगी,
जिसके उर में वर्षा पानी।

— कालिका प्रसाद सेमवाल

कालिका प्रसाद सेमवाल

प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रतूडा़, रुद्रप्रयाग ( उत्तराखण्ड) पिन 246171