सामाजिक

लीक से  हटकर

हैप्पी बर्थ डे पर केक पार्टी डान्स शोर फोटो विडियो सेल्फि के साथ राजनीति फेशन पर चर्चा। घर में मिले पुराने गिफ्ट बिना टेग बदले ही फारवर्ड करना। पार्टी की कमियाँ निकालना। आत्मीयता स्नेह प्यार का अभाव।
परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर इस बार कुछ अलग तरीके से करने के लिए विचार करें। समीप के सरकारी स्कूल में जाकर नोटबुक पेन पेन्सिल रबर शार्पनर बिस्कुट मिठाई देकर एक अच्छा कार्य कीजिएगा। स्कूल परिसर में एक पौधा लगाकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करिएगा । एक सुखद अनुभव होगा। बच्चे को एक अच्छा संस्कार मिलेगा। उस दिन स्कूल में अवकाश है तो अगले कार्य दिवस पर भी कर सकते हैं। मैं स्वयं भी जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही कर पाता हूं क्योंकि 26 दिसम्बर को स्कूलों में अवकाश रहता है।        अपने अनुभव शेयर कर रहा हूँ। विचार अच्छा लगे तो अमल में लाइए एवं मुझे भी सूचित कीजिएगा।

— दिलीप भाटिया

*दिलीप भाटिया

जन्म 26 दिसम्बर 1947 इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री, 38 वर्ष परमाणु ऊर्जा विभाग में सेवा, अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक अधिकारी