गीत/नवगीत

गीत – यूपी वाले

हम यूपी वाले हैं सुनो भाई यूपी वाले हैं
यंहा पे रहने वालों के अंदाज निराले हैं
हम यूपी वाले हैं सुनो भाई यूपी वाले हैं
नाम गूंजता है प्रयाग का यंहा बनारस सी धरती
लखनऊआ है कानपुर है दुनिया इसपर है मरती
ताजमहल है आगरे का मंदिर और शिवाले हैं
हम यूपी वाले हैं सुनो भाई यूपी वाले हैं
एक माह तक रहता रेला लगता कुम्भ प्रयाग का मेला
बलिया और ललित पुर देखो आते सभी हैं साधु चेला
देख लो आके पावन गंगा के मतवाले हैं
हम यूपी वाले हैं सुनो भाई यूपी वाले हैं
गोरखपुर बाँदा मे देखो एक से कट्टर हिन्दू हैं
भारत भूमि मे यूपी वाले माथे तिलक सा बिंदू हैं
बनकर के हम फ़ौजी भारत के रखवाले हैं
हम यूपी वाले हैं सुनो भाई यूपी वाले हैं

— कवि प्रशान्त मिश्रा “प्रसून”

प्रशान्त मिश्रा प्रसून

करपिया प्रयागराज उप्र मो. 7052107885 7619041493 [email protected]