मामा
हम तो खाली हाथ नहीं जाएंगे ,
तेरे घर आये है, तो खीर पूरी खाएंगे,
मामा का दुलार , मामी का प्यार लेंगे,
घर आ मां को, किस्सा सारा सुनाएंगे,
सम्पर्क टूट गया तो क्या, उम्मीद है बाकी
मैं तो उतर गया , कर हिम्मत पूरी आज,
मामा के आँगन में आज देखो दुनिया वालों,
जल्द ही मां से सम्पर्क भी होगा मेरा,
बहुत जिद्दी हूँ मामा, भांजा हूँ मैं तेरा।
कोई कुछ भी कह ले मेरे लिए ,
मैं तो लाड़, प्यार, दुलार तेरा ,
ले कर ही लौट कर जाऊँगा धरती पर,
सम्पर्क का क्या है वो भी हो जाएगा ।
सारिका औदिच्य