कविता

पद

“पद”

भैया चंद्रयान ले आओ
मैं हूँ चंद्रमा घटता बढ़ता, आकर के मिल जाओ
उड़नखटोला ज्ञान भारती, ला झंडा फहराओ
इंतजार है बहुत दिनों से, इसरो दरस दिखाओ
लेकर आना सीवन साथी, आ परचम लहराओ
राह तुम्हारी देख रहीं हूँ, मम आँगन इतराओ
स्वागत करती हूँ भारत का, ऋषिवत ज्ञान खिलाओ
बड़े जतन से राखूंगी मैं, अपनी चाल बढ़ाओ
कहती रहती दुनिया कुछ भी, तिन संदेश भिजाओ
कहना वो हैं चंदा मामा, दूध भात खा जाओ
मेरे माँ के भाई चंदा, शुभाशीष सुख पाओ
गौतम के घर बहुत अमीरी, भारत की जय गाओ।।

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ